महाभारत के वो दो श्राप जिसके कारण यदुवंशियों का नाश हुआ !
गांधारी का श्राप
महाभारत युद्ध के बाद कौरवों की माता गांधारी ने महाभारत युद्ध के लिए श्रीकृष्ण को दोषी ठहराया और कहा कि अगर तुम चाहते तो ये नरसंहार रोक सकते थे।लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया।
उन्होंने श्रीकृष्ण को श्राप दिया कि " जिस तरह कौरवों के वंश का नाश हुआ है ठीक उसी प्रकार पूरे यदुवंश का भी नाश होगा।"
ऋषियों का सांब को श्राप
महाभारत युद्ध के 36 साल बाद एक दिन द्वारिका में महर्षि विश्वामित्र, कण्व, देवर्षि नारद आदि आए। कुछ यदुवंशी युवक श्रीकृष्ण के पुत्र सांब को स्त्री वेष में ऋषियों के पास ले जाकर कहा कि ये स्त्री गर्भवती है।
इसके गर्भ से क्या उत्पन्न होगा ? क्रोधित होकर ऋषियों ने श्राप दिया कि " श्रीकृष्ण का यह पुत्र वृष्णि और अंधकवंशी पुरुषों का नाश करने के लिए एक लोहे का मूसल उत्पन्न करेगा और ऐसा ही हुआ।"


Comments
Post a Comment