कृष्ण के पुत्र को मूसल पैदा होने का श्राप क्यों मिला ?

महाभारत युद्ध के बाद जब 36 वां वर्ष शुरू हुआ था। उसी के बाद जब ऋषि विश्वामित्र,कण्व और नारद जी द्वारका में गये हुए थे।

तब श्रीकृष्ण के पुत्र सांब को एक शरारत सूझी। वो एक स्त्री का वेश धारण कर अपने दोस्तों के साथ ऋषि-मुनियों से मिलने गए। उन्होंने ऋषियों से कहा कि ये बाभ्रू की पत्नि है ,इन्हें पुत्र की बड़ी लालसा है।

स्त्री के वेश में सांब ने ऋषियों से कहा कि वो गर्भवती है। जब उन यदुवंशी कुमारों ने इस प्रकार ऋषियों को धोखा देना चाहा तो वो क्रोधित हो गए और उन्होंने सांब को शाप दिया कि " तुम एक ऐसे लोहे के मूसल को जन्म दोगे, जो तुम्हारे कुल और साम्राज्य का विनाश कर देगा।"

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?