महाभारत युद्ध शुरू होने से पहले क्या नियम बनाए गए थे ?

 युद्ध के नियम



1) प्रतिदिन युद्ध समाप्त होने पर हमलोग पहले की तरह आपस में प्रेमपूर्ण व्यवहार करें , कोई किसी के साथ छल कपट न करें।

2) जो वाम्युद्ध कर रहे हो, उनका मुकाबला वाम्युद्ध से ही किया जाय।


3) जो सेना से बाहर निकल गये हो , उनके ऊपर प्रहार न किया जाय।


4) रथी, रथी के साथ, हाथी- सवार हाथी- सवार  के साथ, घुड़सवार घुड़सवार के साथ और पैदल पैदल के साथ युद्ध करें।


5) जो जिसके योग्य हो , जिसके साथ युद्ध करने की उसकी इच्छा हो , वह उसी के साथ युद्ध करें। जिसका जैसा उत्साह और बल हो , उसके अनुसार ही वह लड़े।


6) विपक्षी को पुकारकर सावधान करके प्रहार किया जाय। जो प्रहार न होने का विश्वास करके बेखबर हो या डरा हुआ हो , उस पर आघात न करें।


7) जो किसी एक के साथ युद्ध कर रहा हो , उसपर कोई दूसरा शस्त्र ना छोड़े।


8) जो शरण में आया हो या युद्ध छोड़कर भाग गया हो ऐसे निहत्थे का वध न किया जाय।


9) सूत, भार ढ़ोने वाले, शस्त्र पहुंचाने वाले, भेरी और शंख बजाने वालों पर भी किसी तरह प्रहार न किया जाय।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?