पंचशील समझौता क्या है और कब हुआ ?
पंचशील समझौता कोरिया युद्ध के बाद भारत और चीन के बीच एक व्यापक व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरु हुई। इसके मुताबिक भारत और चीन के तिब्बत क्षेत्र के बीच वाणिज्य और अन्य संबंधों के विषय में भारत - चीन संधि पर 29 अप्रैल, 1954 को हस्तक्षेप किए गए। यह समझौता 8 वर्षों के लिए किया गया। इसके अंतर्गत भारत ने तिब्बत में अपने विशेष बहिर्देशीय अधिकार त्याग दिए और तिब्बत पर चीन की संप्रभुता स्वीकार कर ली। तिब्बत को चीन का " एक प्रदेश मानते " हुए तिब्बत के उ यातुंग एवं ग्यागट्सी क्षेत्रों में अपनी सेनाएं तैनात करने का अधिकार छोड़ दिया। सीमा पर व्यापार और तीर्थ यात्राओं के विषय में नियम निर्धारित करना स्वीकार कर लिया। इसी समझौते में पंचशील के पांच सिद्धांतों का भी उल्लेख किया गया। वाणिज्य समझौतो पर हस्ताक्षर होने के बाद , जून 1954 में चीन के प्रधानमंत्री चाऊ - एन - लाई भारत की यात्रा पर आए। फिर अक्टूबर 1954 में नेह...