कुमारगुप्त प्रथम के दूसरे प्रकार का सोने का सिक्का!

 2) कृपाण वाला सिक्का - 

इस सिक्के के आगे के भाग पर भारतीय वस्त्राभूषण पहने राजा खड़ा आहुति दे रहा है। एक हाथ में तलवार और दूसरे में "गरुणध्वज " , लेख गामवजिन्य सुचरितै: कुमार गुप्ततो दिवं जयति राजा के हाथ के नीचे नाम नहीं मिलता जैसा पिछले कुषाण सिक्कों की नकल पर समुद्र गुप्त ने चलाया था।


सिक्के के पीछे के भाग पर पद्मासन पर बैठी लक्ष्मी जी की मूर्ति , लेख श्री कुमार गुप्त: ।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?