कुषण वंशिय राजा कुयुलकदफिस के तांबे के सिक्के ! भाग - 2

 तांबे के इन सब सिक्कों पर जिस यूनानी भाषा का व्यवहार हुआ है, वह बहुत ही अशुद्ध है। कदफिस को Kadphizou अथवा kadaphes लिखा है। खरोष्ठी अक्षरों में कदफिस के नाम के पहले या पीछे "कुषणयवुगस ध्रमठदिस " लिखा है।


 इन सब सिक्कों पर कदफिस का नाम अलग - अलग तरह से लिखा है -

1) महरयसरयरयस देवपूत्रस कुयुलकरकफसस 

2) कुयुलकरकपस महरयस रबति रयस

3) महरजस महतस कुषण कुयुलकफस

4) महरजस रजतिरयस कुयुलकफस 

5) (महरजस रजतिरजस ) कुजुकसस कुषण यवुगस ध्रमठिदशा ।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?