कुषण वंशिय राजा कुयुलकदफिस के तांबे के सिक्के ! भाग ,- 1

कुषण वंशिय राजा कुयुलकदफिस के नाम 6 प्रकार तांबे के सिक्के -

1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर हेरमय का मस्तक और दूसरी ओर खड़े हुए हरक्यूलिस की मूर्ति है। इन दोनों ओर कुयुलकदफिस का नाम और उपाधि है।


इस तरह के सिक्के सब प्रकार से हेरमय और कुयुलकदफिस दोनों के नामों वाले सिक्को के समान है। केवल यूनानी अक्षरों में हेरमय के नाम और उपाधि के बदले में कुयुलकदफिस का नाम और उपाधि दी है।

2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर शिरस्त्राण पहनें हुए राजा का मस्तक और दूसरी ओर माकिदिन देश की पैदल सेना की मूर्ति है।


3) तीसरी प्रकार के सिक्के रोम के सम्राट आगस्टस के सिक्कों के समान है। उन पर एक ओर आगस्टस का मस्तक और दूसरी ओर उच्चासन पर बैठे हुए राजा की मूर्ति है।

4) चौथे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर सांड और दूसरी ओर ऊंट की मूर्ति है


5) पांचवें प्रकार के सिक्कों पर एक ओर आगस्टस का मस्तक और दूसरी ओर यूनान देश की विजया देवी की मूर्ति है।


6) छठे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर अभय या वरद आसन से बैठे हुए बुद्ध की और दूसरी ओर ज्यूपिटर की मूर्ति है।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?