कुषण वांशिय राजा विमकदफिस के सिक्के ! - भाग - 2

ये सब सिक्के डबल स्टेटर (Double Stater) कहलाते है। इन पर एक ओर यूनानी अक्षरों में Basileus Ooemo Kadphises और दूसरी ओर खरोष्ठी अक्षरों में - " महरजसरजतिस सर्वलोक ईश्वरस महिश्वरसविम कठ्फिसस "लिखा है।


स्टेटर कहलाने वाले सोने के सिक्के छोटे सिक्कों पर एक ओर राजा का मस्तक और दूसरी ओर हाथ में त्रिशूल लेकर खड़े हुए शिव की मूर्ति है।


तौल में इससे आधे और सोने के सबसे छोटे सिक्कों पर एक ओर चौकोर क्षेत्र में राजा का मुख और दूसरी ओर वेदी पर त्रिशूल है।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?