कुषण वांशिय राजा विमकदफिस के सिक्के ! - भाग - 1
कुयुलकदफिस के पुत्र येन - काउ - चिड़ - ताई वा विमकदफिस के राजस्वकाल से संभवतः कुषण राजा लोग सोने के सिक्के बनवाने लगे थे।
विमकदफिस के सोने के सिक्के मिलते है। ऐसे सोने के सिक्के -
1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर राजा शिरस्त्राण और बहुत बड़ा परिच्छेद पहनें हुए खाट पर बैठा है और दूसरी ओर महादेव हाथ में त्रिशूल लिए बैल के पास खड़े है।
2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर राजा मुकुट और शिरस्त्राण पहनें हुए मेघ पर बैठा है और दूसरी ओर महादेव पहले की तरह बैल के पास खड़े है।
3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर चौकोर क्षेत्र में राजा का मस्तक है।
Comments
Post a Comment