कुषण वंशिय राजा हुविष्क के तांबे के सिक्के !
हुविष्क के तांबे के सिक्के -
1) पहले प्रकार के सिक्कों पर हाथी पर सवार हाथ में शूल और अंकुश लिए हुए और सिर पर मुकुट पहने हुए राजा की मूर्ति है।
2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर खाट या सिंहासन पर बैठे हुए राजा की मूर्ति है।
3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर ऊंचे आसन पर बैठे हुए और मुकुट पहने हुए राजा की मूर्ति है।
4) चौथे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर दक्षिण की तरफ मुंह करके राजा बैठा हुआ है।
5) पांचवें प्रकार के सिक्कों पर एक ओर आसन पर बैठे हुए और बाहें ऊपर उठाए हुए राजा की मूर्ति है।
Comments
Post a Comment