प्रमोद कर्ण सेठी के बनाए जयपुर - फुट पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म !
जयपुर - फुट के ऊपर डेविड सुजुकी ने कैनेडियन ब्राडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी।
" नाचे मयूरी " नामक हिंदी फिल्म भी बनायी गई थी। " नाचे मयूरी " नामक फिल्म ने जयपुर - फुट को सदा के लिए अमर कर दिया।
यह सदाबहार फिल्म एक प्रसिद्ध शास्त्रीय नृतकी (डांसर) सुधा चंद्रन के बारे में है जिनका किसी हादसे में एक पैर कट जाता है।
उन्होंने अपने पैर में जयपुर - फुट लगाया और फिर नए सिरे से नृत्य किया और सफलता की बुलंदियों को छुआ।


Comments
Post a Comment