भारतीय वैज्ञानिक शिशिर कुमार मित्रा !
शिशिर कुमार मित्रा ( 1890 - 1963) शिशिर कुमार मित्रा ने भारत में रेडियो विज्ञान की नीव रखी। उन्होंने (आयनोस्फीयर) पर भी बहुत शोधकार्य किया। प्रारंभिक जीवन 1) शिशिर का जन्म 24 अक्टूबर ,1889 में कलकत्ते में हुआ। 2) उनके पिता जयकृष्ण एक स्कूल शिक्षक थे और मां शरत कुमारी डॉक्टर थी। 3) शिशिर के जन्म के समय उनकी मां कैम्पबेल मेडिकल स्कूल की छात्रा थी। 4) 1989 में शरत कुमारी को लेडी डफरिन अस्पताल में नौकरी मिली और जयकृष्ण को भागलपुर म्यूनिसिपैलिटी में क्लर्क की नौकरी मिली। 5) 9 साल के उम्र में उन्होंने एक गर्म हवा का गुब्बारा देखा। इसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा और उन्हें आगे विज्ञान पढ़ने की प्रेरणा मिली। शिक्षा 1) शिशिर की प्रारंभिक शिक्षा भागलपुर जिले स्कूल में हुई। 2) बाद में वो टी. एन. जे. कॉलेज में पढ़े। 3) फाइन आर्ट्स एमए की परीक्षा के पहले उनके पिता का देहांत हो गया। 4) शिशिर की मां ने उन्हें कलकत्ते के प्रेसीडेंसी कॉलेज से बीएसस...