बनारस की वेदशाला किसने बनवाई ?
राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने,जो अपने समय के प्रसिद्ध ज्योतिर्विद थे।1737 में यहां एक वेदशाला स्थापित की।
समरथ नाम के जयसिंह के एक प्रसिद्ध ज्योतिषि ने इस वेदशाला का नक्शा बनाया था और सदाशिव के निरीक्षण में सरदार महोन ने,जो जयपुर के एक शिल्पी थे। यह वेदशाला तैयार करवाई।
इसमें दक्षिणोत्तर - भित्तिय यंत्र , सम्राट यंत्र , दिगेश यंत्र, नालीवलय यंत्र, चन्द्र यंत्र जिनसे लग्न इत्यादि साधने का काम लिया जाता था।
समरथ नाम के जयसिंह के एक प्रसिद्ध ज्योतिषि ने इस वेदशाला का नक्शा बनाया था और सदाशिव के निरीक्षण में सरदार महोन ने,जो जयपुर के एक शिल्पी थे। यह वेदशाला तैयार करवाई।
इसमें दक्षिणोत्तर - भित्तिय यंत्र , सम्राट यंत्र , दिगेश यंत्र, नालीवलय यंत्र, चन्द्र यंत्र जिनसे लग्न इत्यादि साधने का काम लिया जाता था।


Comments
Post a Comment