बनारस के, राजघाट में मिली मूर्तियां कौन सी है भाग - 2

7) इनमें अनेक तरह के केश विन्यास मिलते है। इनमें से कुछ प्राचीन रंगाई के प्रमाण मिलते है।

"अलक " में केश विधि की दोनों ओर घुंघराली लटे होती थी।


8) राज घाट में देवी देवताओं की कम मूर्तियां मिली है जिसमें त्रिनेत्र और अर्धचंद्र मंडल में शंकर जी का सिर बहुत ही सुन्दर है।

9) राजघाट में एक मूर्ति मिली है जिसमें अशोक के वृक्ष पर पड़े झूले पर एक औरत झूल रही है।


10) एक गोल पट्ट पर किन्नर युगल दिखलाए गए है।
"एक दूसरे पट्ट पर हिरण को घास से लुभाता हुआ व्यक्ति अंकित किया गया है। उसने एक भारी कोट पहना हुआ है पर वास्तव में वह नंगा है। उसके दाहिने कंधे पर मोर पंखों का भार है।"


11) राजघाट से छोटे - छोटे वादकों की भी मूर्तियां मिली है।
राजघाट में मिली गुप्तकालीन करकाओं की डोटियों का एक सुंदर संग्रह कला भवन में है। 
यह डोटियां मकर (भेड़) या दूसरे पशु पक्षियों के आकार में होती थी जो उस वक्त के कुम्भारों द्वारा बनाया गया होता था।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?