बनारस का दुर्गा मन्दिर किस शैली में बना है ?
नागर शैली में बना मंदिर
यह मंदिर भारतीय वास्तुकला के उत्तर भारतीय शैली यानी नागर शैली में बना है। इस मंदिर में " एक वर्गाकार आकृति " का तालाब है।
जो दुर्गा कुंड के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का शिखर काफी ऊंचा है जो चार कोनों में विभाजित है और हर कोने में एक प्रमुख शिखर और अन्य छोटे शिखर बने हुए हैं।
यह इमारत लाल रंग की है। मंदिर में देवी के वस्त्र गेरू रंग के है।
कुंड के दक्षिण आयताकार आंगन में नागर शैली में बने मंदिर के चारों ओर बरामदे हैं।
बीच में मंडप से सजा हुये मुख्य मंदिर के पश्चिमी द्वार के बायीं तरफ गणपति और दक्षिण तरफ भद्रकाली और चंड भैरव के मंंदिर है।
पूर्व - उत्तर कोण में महालक्ष्मी और महासरस्वती भी विराजमान हैं। इसके अलावा राधाकृष्ण, हनुमान, शिव आदि देवी-देवताओं की भी मूर्तियां हैं।
नवरात्रि का आयोजन
आराधना की नौ दिनों तक दर्शन-पूजन शृंखला में चतुर्थी तिथि को देवी के चौथे स्वरूप कूष्माण्डा देवी के दर्शन का विधान है। तिथि विशेष के अलावा अन्य आठ दिनों में भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है।

Comments
Post a Comment