चीनी दूतावास के बाहर, भेड़ों के साथ अटल बिहारी ने प्रदर्शन क्यों किया ?
चीन ने भारत सरकार को एक चिठ्ठी लिखकर आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने उसकी 800 भेड़ें और 59 याक चुराए हैं। भारत सरकार ने इस बात से इंकार कर दिया।
जनसंघ के नेता और साल 1965 में सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने 800 भेड़ों का इंतजाम किया और फिर उन्होंने भेड़ों को नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के सामने लाकर खड़ा कर दिया और इन भेड़ों के साथ एक तख्ती भी थी।
जिस पर लिखा था कि , " मुझे खा लो, लेकिन दुनिया बचा लो” इस बात से चीन बहुत ही आगबबूला हो गया।
चीन ने उस समय के लाल बहादुर शास्त्री सरकार को एक पत्र लिखा।
चीन ने कहा कि ," वाजपेयी का यह विरोध चीन का अपमान है। "
उसने आरोप लगाया कि यह सब लाल बहादुर शास्त्री सरकार की शह पर हो रहा है।


Comments
Post a Comment