महाभारत : अंबा कौन थी ?
काशी नरेश की तीन पुत्रियां थीं। जिनका नाम अंबा, अंबिका और अंबालिका था। जिनमें अंबा सबसे बड़ी पुत्री थी।
अंबा, अंबिका और अंबालिका को भीष्म उनके स्वयंवर सभा से, युद्ध करके जीतकर अपने भाई और हस्तिनापुर के राजा विचित्रविर्य से विवाह कराने के लिए ले गए थे।
लेकिन हस्तिनापुर पहुंचकर जब अंबा ने बताया कि वह शल्य नरेश से प्रेम करती है और उन्हें पति रूप में स्वीकार का चुकी है तो माता सत्यवती और सभी बड़ों से अनुमति लेकर भीष्म ने अंबा को शल्य नरेश के पास भेज दिया।
परंतु शल्य नरेश ने अंबा से विवाह करने से इंकार कर दिया और कहा कि भीष्म तुम्हें मुझसे युद्ध में जीतकर ले गए है इसलिए मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता हूं।
इसके बाद बहुत ही दुःखी होकर अंबा वहां से चली गई।
अंबा, अंबिका और अंबालिका को भीष्म उनके स्वयंवर सभा से, युद्ध करके जीतकर अपने भाई और हस्तिनापुर के राजा विचित्रविर्य से विवाह कराने के लिए ले गए थे।
लेकिन हस्तिनापुर पहुंचकर जब अंबा ने बताया कि वह शल्य नरेश से प्रेम करती है और उन्हें पति रूप में स्वीकार का चुकी है तो माता सत्यवती और सभी बड़ों से अनुमति लेकर भीष्म ने अंबा को शल्य नरेश के पास भेज दिया।
परंतु शल्य नरेश ने अंबा से विवाह करने से इंकार कर दिया और कहा कि भीष्म तुम्हें मुझसे युद्ध में जीतकर ले गए है इसलिए मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता हूं।
इसके बाद बहुत ही दुःखी होकर अंबा वहां से चली गई।

😊😊😊🌹🌹🌹
ReplyDelete