च्यवन ऋषि वृद्ध से युवा कैसे हुए ?
एक दिन सुकन्या स्नान करके अपने आश्रम में खड़ी थी। उसी समय उसे अश्विनी कुमारों ने देखा।
अश्विनी कुमार, सुकन्या के पास गए और उससे पूछा ," कि तुम किसकी पुत्री और किसकी पत्नि हो ? "
तब सुकन्या ने कहा ," मैं राजा शर्याति की पुत्री सुकन्या हूं और च्यवन ऋषि से मेरा विवाह हुआ है। "
अश्विनी कुमारों ने सुकन्या से कहा ," हम देवताओं के वैद्य है हम तुम्हारे पति को युवा और रूपवान कर सकते है। तुम ये बात अपने पति को बताओ।
सुकन्या ने जाकर सारी बातें अपने पति को बतायी, च्यवन ऋषि भी मान गए। तब अश्विनी कुमारों ने ऋषि को नदी में प्रवेश करने को कहा और उनके साथ अश्विनी कुमारों ने भी नदी में डुबकी लगाई।
जब तीनों बाहर निकले तब सभी बहुत ही रूपवान और एक समान ही लग रहे थे। उन सभी ने कहा कि ,
" हम सभी एक जैसे ही है तुम किसी को भी चुन को,लेकिन सुकन्या ने अपने पति को पहचान लिया और उन्हें ही चुना।"

Comments
Post a Comment