महाभारत युद्ध में किसने भाग नहीं लिया था ?

महाभारत युद्ध में बहुत से रथी और महारथियों ने भाग लिया था लेकिन रुक्मी और बलराम दो ऐसे योद्धा थे जिन्होंने इस युद्ध में भाग नहीं लिया था।

बलराम जी -

बलराम " श्री कृष्ण " के बड़े भाई थे। उन्होंने दुर्योधन और भीम को गदा चलाने का प्रशिक्षण दिया था। बलराम जी श्री कृष्ण के विरूद्ध युद्ध नहीं लड़ना चाहते थे और वे ये भी जानते थे कि पांडवों का पक्ष धर्म का है।



इसलिए उन्होंने कौरवों और पांडवो में से किसी भी पक्ष के साथ युद्ध करना सही नहीं समझा और वे तीर्थ यात्रा पर चले गए।

रुक्मी - 

रुक्मी श्री कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी के बड़े भाई थे। वे इस युद्ध में भाग लेना चाहते थे और इसी उद्देश्य से वह पांडव पक्ष की ओर गए । 

पांडवों के पास जाकर रुक्मी ने कहा कि अर्जुन यदि तुम्हें युद्ध करने से डर लगता है तो मुझे अपने पक्ष में लो मैं तुम्हें इस युद्ध में विजय दिला दूंगा।



तब अर्जुन ने कहा कि जब केशव (कृष्ण) मेरे साथ है और हमारा पक्ष धर्म का है तो मुझे युद्ध का भय क्यूं होगा। हमें तुम्हारे सहायता की आवश्यकता नहीं है।



फिर रुक्मी कौरव पक्ष की ओर गया और वहां भी अपने वीरता का बखान किया। रुक्मी की अहम से भरी बातें सुनकर  दुर्योधन ने भी अपने पक्ष की ओर से रुक्मी को युद्ध में भाग लेने से मना कर दिया। श्री कृष्ण के संबंधी होने के कारण भी दुर्योधन उन्हें अपने पक्ष में नहीं रखना चाहता था।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?