प्रफुल्ल चाकी भाग - 2

शिक्षा 

प्रफुल्ल की प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई, रंगपुर के " डिस्ट्रिक्ट हाई स्कूल" में पढ़ने लगे। स्कूली शिक्षा के दौरान वह "माधव समिति" के सम्पर्क में आये, जो क्रान्तिकारियों का संगठन था। 


उनके प्रभाव में आने के कारण प्रफुल्ल ने विवेकानन्द का पुरा साहित्य और गीता को पढ़ा। वे बंग विभाजन के विद्रोह में होने वाले प्रदर्शनों में तभी से भाग लेने लगे , जब वह केवल दूसरी कक्षा (अब नवीं कक्षा) के विद्यार्थी थे। 

विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया। 


इसके बाद प्रफुल्ल ने रंगपुर "नेशनल स्कूल" में दाखिला लिया। इस स्कूल में अधिकतर वे विद्यार्थी थे जो अन्य सरकारी स्कूलों से विरोध प्रदर्शन करने पर स्कूलों से निकाल दिए गए थे। 

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?