चंद्रशेखर तिवारी " आज़ाद " भाग - 1
प्रारंभिक जीवन
चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम चंद्रशेखर तिवारी था।
उनका जन्म भावरा , तहसील अलीराजपुर रियासत में 23 जुलाई , 1906 को ( उनकी माता के कथनानुसार) हुआ था। उनके पिता का नाम सीताराम और माता का नाम जगरानी देवी था। पण्डित जी के पिता की तीन शादियां हुई थी और आजाद अपने पिता की तीसरी पत्नि के संतान थे।
उनके पिता अलीराजपुर रियासत में अपने परिवार के साथ रहते थे और नौकरी से रिटायर होकर , 8 रुपए प्रति माह पर ,राज्य उद्यानों के सुप्रीटेंडेंट नियुक्त हो गए थे।
शिक्षा
आजाद का भावरा के प्राथमिक विद्यालय में दाखिल करा दिया गया। लगभग 14 वर्ष की उम्र में वे बनारस भागकर आ गए।
चन्द्रशेखर आजाद बनारस के विद्यापीठ में हिंदी और संस्कृत की शिक्षा प्राप्त कर रहें थे। बाद के उन्होंने संपूर्णानंद कॉलेज। संस्कृत की शिक्षा प्राप्त की।
आज़ाद को मलखम और तीरंदाजी का भी शौक था।

Comments
Post a Comment