खुदीराम बोस भाग - 8
खुदीराम के जीवन के महत्वपूर्ण तिथियां !
1) 3 दिसम्बर ,1889 को मिदनापुर जिले के मोहबनी गाँव में जन्म, पिता का नाम त्रैलोक्यनाथ बोस , माता लक्ष्मीप्रिया देवी।
2) 18 अक्टूबर,1895 को माता लक्ष्मीप्रिया देवी का देहांत , पिता ने दुसरा विवाह किया, विवाह के दूसरे सप्ताह के अन्त में ही उनका देहांत।
3) 14 फरवरी 1896 पिता का देहांत, बड़ी बहन अपरूपा और बहनोई अमृतलाल राय के साथ तामलुक जाना।
4) 1902 में , क्रांतिकारी सत्येंद्रनाथ बोस के सम्पर्क में आये और " गुप्त समिति " का कार्य मिदनापुर में शूरू किया।
5) 1904 में सातवीं कक्षा के विद्यार्थी , बहनोई अमृतलाल का तबादला मिदनापुर हो गया, वह सरकारी नौकरी में थे।
खुदीराम का दाखिला " मिदनापुर कॉलेजियट स्कूल" में कराया गया।
6) 1905 में मिदनापुर के जेल में आयोजित कृषि मेले में " वंदे मातरम्" नामक पर्चा वितरित करते समय पुलिस द्वारा पकड़ा जाना, सत्येंद्रनाथ बोस द्वारा बीच बचाव के दौरान भाग निकालना, बाद में अप्रैल में न्यायालय में आत्मसमर्पण।
13 अप्रैल ,1905 को न्यायालय ने बरी कर दिया।
7) 1907 में सत्येंद्रनाथ बोस की सरकारी नौकरी छुटने पर " गुप्त समिति " के सामने आर्थिक संकट के समय, डाकखाना " हाटगछिया " को लूटकर संगठन को पैसा दिया।
8) 6 दिसम्बर 1907 को संगठन के काम के लिए सत्येंद्रनाथ ने कोटाई पुरा तामलुक प्रखंड, भद्रक और कटक भेजा।
9) 18 अप्रैल 1908 को किंग्जफोर्ट की हत्या के लिए मुजफ्फरपुर गए, साथ में सहयोगी प्रफुल्ल चाकी भी थे।
10) 30 अप्रैल 1905 को बैनी स्टेशन के पास "जीतू साहू " की दुकान से गिरफ्तार , जिलाधीश वुडमैन के सामने पहला बयान।
21 मई 1908 को खुदीराम के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल।
11) 23 मई 1908 को मजिस्ट्रेट ब्रिथोउड के समक्ष दूसरा बयान।
25 मई 1908 को सेशन जज के यहां मुकदमा दायर।
12) 8 जून 1908 को मुकदमें की सुनवाई शुरू।
13) 13 जून 1908 को उच्च न्यायालय में अपील निरस्त की और फांसी की सजा बहाल रखी गई।
14) 10 अगस्त 1908 को खुदीराम ने अपने वकील कालीचरण बोस से जेल में मिलने के दौरान प्रार्थना की कि " सत्येंद्रनाथ और हेमचंद्र दास कानूनगो" स्वतंत्रता की लड़ाई देश स्वतंत्र होने तक जारी रखें।
15) 11 अगस्त 1908 को सुबह 6 बजे मुजफ्फरपुर की जेल में फांसी।
Comments
Post a Comment