प्रफुल्ल चाकी भाग - 1

प्रारंभिक जीवन 

प्रफुल्ल चाकी का जन्म 10 दिसंबर ,1888 को उत्तरी बंगाल के बिहार गांव में हुआ था। उनका हिंदू कायस्थ परिवार बहुत प्रतिष्ठित था।

प्रफुल्ल के पिता का नाम श्री राजनारायण चाकी और माता का नाम स्वर्णमयी देवी था।

प्रफुल्ल के पिता राजनारायण, बोगरा नवाब के दरबार में कर्मचारी थे।

प्रफुल्ल के बाबा चंद्रनारायण संस्कृत के प्रकांड विद्वान और ज्योतिषी थे, उर्दू, फारसी का उन्हें अच्छा ज्ञान था और एक मुख्तार के रूप में उन्होंने काम किया और अनेक यात्राएं की।


प्रफुल्ल के पिता की पहली पत्नी से कोई संतान नहीं थी। उनकी मृत्यु के बाद राजनारायण ने दूसरा विवाह स्वर्णमयी से की।

प्रफुल्ल के पिता थोड़े मुखर थे। ब्रिटिश सरकार की बुराई बिना डरे करते थे, जिससे वे खुफिया विभाग के निशाने पर आ गए। एक दिन उन्हें किसी काले कानून में फंसा दिया गया और जज "किंग्जफोर्ड" की अदालत ने उन्हें फांसी की सजा दे दी।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?