चंद्रशेखर तिवारी " आज़ाद " भाग - 7

 चंद्रशेखर आजाद की वीरगति ! 

चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी ,1931 के दिन इलाहबाद के अल्फ्रेड पार्क में शहीद हुए थे। 

आजाद और सुखदेव राज अल्फ्रेड पार्क में भगत सिंह को बचाने की योजना पर बातें कर रहे थे। तभी वहां किसी मुखबिर की मदद से पुलिस आ गई। उस मुखबिर ने आजाद की पहचान करा दी और पुलिस ने पार्क को अंदर और बाहर से घेर लिया। 


उसके बाद पुलिस ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। आजाद ने सुखदेव को जिद्द करके वहां से भेज दिया और अकेले ही पुलिस की गोलियों का जवाब देने लगे। नॉटबाबर और विशेशर सिंह नामक  सी. आई. डी. अधिकारियों ने आजाद को आत्म समर्पण करने को कहा , पर आजाद ने ऐसा नहीं किया।

 आजाद का कहना था कि -


उन्होंने अकेले ही अंग्रेज सरकार के 15 सिपाहियों को मार डाला और आखरी गोली अपने ही सर में मार ली और शहीद हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?