राजेंद्रनाथ लाहिड़ी भाग - 4
दक्षिणेश्वर केस में कुछ अन्य लोगों को भी सजा सुनायी गई। कलकत्ते की स्पेशल ब्रांच सी. आई. डी. के एक उच्च पदाधिकारी रायबहादुर भूपेंद्रनाथ बार - बार जेल में जाते थे और सभी अभियुक्तों को परेशान करते थे।
भूपेंद्रनाथ की मंशा सभी क्रांतिकारियों में आपसी अविश्वास पैदा करना था , जिससे वे सरकार के पक्ष में हो जाएं।
रोज की इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर एक दिन जब भूपेंद्रनाथ उनके दर्जे में आए तो फ़िर इनका शव ही बाहर आया।
इस मामले में प्रमोद रंजन चौधरी और अनंत हरी मित्र फांसी पर चढ़ा दिए गए।


Comments
Post a Comment