राम प्रसाद "बिस्मिल"भाग - 11

 बिस्मिल जी से जुड़ी कुछ बातें

1) राम प्रसाद बिस्मिल जी का जन्म एकादशी के दिन हुआ था और एकादशी के दिन ही उनको फांसी दी गई थी।


2) बिस्मिल जी की अंत्येष्टि के बाद बाबा राघव दास ने देवरिया के बरहज में, ताम्रपात्र में उनकी अस्थियों को रख कर एक चबूतरा जैसा स्मृति स्थल बनवा दिया।


3) ए. वी. रिच स्कूल में बिस्मिल की भेंट शाहजहांपुर जनपद की तहसील पुवांयां के गाँव देवकली निवासी राजाराम भारतीय से हुई। वे मिशन स्कूल के छात्र थे। उनके पास एकनाली का एक छोटा सा पिस्तौल था।


4) फांसी के दिन के तीन दिन पहले 16 दिसम्बर 1927 को राम प्रसाद बिस्मिल ने आखरी पत्र अपनी मां मूलमति देवी को लिखा था। 

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?