राजेंद्रनाथ लाहिड़ी भाग - 2

राजेन्द्रनाथ का दक्षिणेश्वर केस

मेरठ की प्रांतीय काउंसल में कुछ खास बातें निश्चित हुई थी। उन्हीं के लिए राजेंद्रनाथ बंगाल चले गए। काकोरी काण्ड के मामले में जब पुलीस 26 सितम्बर को वारेंट लेकर उनके घर, उन्हें गिरफ्तार करने गई। तब वे वहां नहीं मिले।


कुछ दिनों बाद वे कलकत्ते के दक्षिणेश्वर के एक मकान में पकड़े गए। वहां कुछ अन्य सामान के साथ एक बम भी पाया गया। राजेंद्रनाथ को इस केस में 10 साल को सजा दी गई, जो बाद में घटा कर 5 वर्ष कर दि गई।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?