गेंदालाल दीक्षित भाग - 1
पंडित गेंदालाल दिक्षित का जन्म 30 नवंबर ,1888 में बटेश्वर के निकट "मई " गाँव में हुआ था। इनके पिता का नाम पं॰ भोलानाथ दीक्षित था। 3 वर्ष आयु में ही इनकी माता का निधन हो गया था।
इन्होंने 10 वीं कक्षा की पढ़ाई अंग्रेज़ी में ,आगरा से पूरी की।
गेंदालाल जी औरैया जिला , इटावा में डी. ए. वी. स्कूल के अध्यापक थे।
मातृवेदी संस्था
पण्डित गेंदालाल दीक्षित ने मातृवेदी संस्था की स्थापना की। जब इस संस्था में पंचम सिंह शामिल हुए, उनके पास 500 सहस्त्र घुड़सवार , 200 सैनिक और लाखों रूपए मातृवेदी की संस्था को मिले।
शिवाजी समिति
उन्होंने शिवाजी समिति की स्थापना की। इस संगठन में उन्होंने डाकुओं को संगठित किया। शिवाजी के छापा मार युद्ध नीति के माध्यम से हमला करते थे और धन एकत्र करके , उससे हथियार खरीदना , दल में बांटना यही इस संगठन का काम था।

Comments
Post a Comment