राजेंद्रनाथ लाहिड़ी भाग - 3

लाहिड़ी का मजिस्ट्रेट को जवाब 

लाहिड़ी जी ने फांसी पर जाने से पहले स्नान किया, गीता पढ़ी और व्यायाम किया।

यह देखकर मजिस्ट्रेट ने उनसे कहा - " आपने अपने आगे वाली घटना के लिए अपना धर्म ग्रंथ पढ़ा ,वह तो ठीक है। लेकिन आपने व्यायाम क्यों किया ? "


तब लाहिड़ी ने कहा - "मैं हिंदू हूं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि मेरा दूसरा जन्म अवश्य होगा। व्यायाम इसलिए किया कि मैं दूसरे जन्म में भी बलिष्ठ बनूं और देश को स्वतंत्र कराऊं।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?