सुखदेव भाग - 6
स्कॉट का वध
लाहौर में साइमन कमीशन के विद्रोह में प्रदर्शन हुआ। जिसमें लाला लाजपतराय राय लाठियों के शिकार हुए और 17 नवम्बर, 1928 को उनकी मृत्यु हो गई।
लाला जी की मौत का बदला लेने के लिए एक योजना बनायी गई। जिसके सूत्रधार थे सुखदेव।
सुखदेव ने भगत सिंह और राजगुरु के साथ मिलकर सुप्रीटेंडेंट स्कॉट के वध की योजना बनायी। क्योंकि जो दिन निश्चित किया गया था, उस दिन "स्कॉट" की जगह "जे. पी. सांडर्स " पुलिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। इसी कारण उसका वध हो गया।
James Powers Saunders


Comments
Post a Comment