राम प्रसाद "बिस्मिल" भाग - 2
गुप्त समिति के लिए पैसे की कमी को दूर करने के लिए बिस्मिल जी ने कई पुस्तकें लिखीं -
1) बोल्शेविकों की करतूत
2) मन की लहर
( बिस्मिल जी ने अपनी यह दो पुस्तकें कलकत्ते के एक प्रकाशक दीनानाथ संगतियां को दी थी। जिसने उनके साथ धोखा किया और उसने बिस्मिल जी की किताबें रख ली और पैसे भी नहीं दिए। )
3) कैथराइन
4) स्वदेशी रंग
5) क्रान्तिकारी जीवन
6) अमेरिका को स्वाधीनता कैसे मिली ?
(इसे अंग्रेज सरकार ने जब्त कर लिया था।)
7) आत्मकथा
(यह बिस्मिल जी की सबसे प्रसिद्ध किताब है। इसकी रचना बिस्मिल जी ने गोरखपुर जेल की फांसी की कालकोठरी में बैठकर की थी।)
बिस्मिल जी ने कुछ पुस्तकों का अनुवाद भी किया था जो इस प्रकार है -
1) निहिलिस्ट रहस्य
2) यौगिक साधना


Comments
Post a Comment