सुखदेव भाग - 3
कॉलोनी एक्ट
साल 1907 में सरकार ने नया कॉलोनी एक्ट पास किया। सारे पंजाब में , खासकर लायलपुर में हलचल मच गई। इस एक्ट के अनुसार किसान अपने जमीन पर सिर्फ खेती कर सकते थे। उन्हें यह भी अधिकार नहीं था, कि अपनी जमीन पर किसी किस्म की तामिर करें। पंजाब में इसका जमकर विरोध हुआ और इसी में भगत सिंह और सुखदेव भी शामिल हो गए।
सुखदेव के ताया जी लाला चिंताराम थापर ने 1918 में लायलपुर में कांग्रेस कमेटी की स्थापना की।
रोलट एक्ट के खिलाफ़ गांधी जी ने 16 अप्रैल ,1919 को देशभर में कारोबार बंद कर देने का ऐलान किया।
लाला चिंताराम थापर और उनके साथियों के प्रयास से सारा लायलपुर ही बंद रहा।
Comments
Post a Comment