यूनानी राजा अगथुल्केय के चांदी के सिक्के !
यूनानी राजा अगथुल्केय के चांदी, निकल और तांबे के सिक्के मिले है चांदी के सिक्के चार प्रकार के है चारों प्रकार के सिक्कों पर केवल यूनानी भाषा है।
1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर सिकंदर की मूर्ति और नाम और दूसरी ओर सिंहासन पर बैठे हुए ज्यूपिटर की मूर्ति और अगथुल्केय का नाम है।
2) दुसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर दियदात का मुख नाम और दूसरी ओर वज्र चलाने के लिए उद्यत ज्यूपिटर की मूर्ति और अगथुल्केय का नाम है।
3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर युथिदिम का मुख तथा नाम और दूसरी ओर पत्थर पर नंगे बैठे हुए हरक्यूलस की मूर्ति और अगथुल्केय का नाम है।
4) चौथे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर राजा का मुख और दुसरी ओर ज्यूपिटर और तीन मस्तक वाले हेकेट ( Hecate ) की मूर्ति है।
अगथुल्केय के एक प्रकार के निकल के सिक्के मिले है। ये बिल्कुल पंतलेव के निकल के सिक्कों के समान है।
Comments
Post a Comment