यूनानी राजा एबुक्रतिद के चांदी के सिक्के !

 यूनानी राजा एबुक्रतिद ने दिमित्रिय को हराकर उसका राज्य ले लिया था।एबुक्रतिद के पिता का नाम हेलियल्किय (Heliokles) और उनकी माता का नाम लाउडिकी (Laodike) था।

एबुक्रतिद के तीन प्रकार चांदी के सिक्के है -

1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर राजा का मुख और दूसरी ओर यूनानी देवता अपोलो की मूर्ति है।


2) दुसरे प्रकार के सिक्कों पर अपोलो की मूर्ति के बदले में दो पिंड (Pilei of the diodvui ) है और प्रत्येक पिंड के बगल में ताल वृक्ष की एक - एक शाखा है।


3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर राजा की मूर्ति और दूसरी ओर दो घुड़सवार बने है। ऐसे सिक्के दो प्रकार के है- 

पहले प्रकार में यूनानी अक्षरों में " Bailbus Eukratidon " लिखा है और दूसरे प्रकार में इन दोनों शब्दों के बीच में "Megalou " लिखा है।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?