शक राजा अय के सिक्के ! भाग-2
अय के तेरह प्रकार के चांदी के सिक्के-
1) पहले प्रकार के सिक्कों पर घोड़े पर सवार हाथ में शूल लिए हुए ज्यूपिटर की मूर्ति है।
2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर ज्यूपिटर के हाथ में राजदंड के बदले में वज्र है।
3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर वज्र चलाने के लिए तैयार ज्यूपिटर की मूर्ति है।
4) चौथे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर हाथ में चाबुक लिए और घोड़े पर सवार होकर राज मूर्ति और दूसरी ओर हाथ में विजया देवी को लिए हुए ज्यूपिटर की मूर्ति है।
5) पांचवे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर घोड़े पर सवार हाथ में शूल लिए हुए राजा की मूर्ति और दूसरी ओर हाथ में वज्र लिए हुए पालास की मूर्ति है।
6) छठे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर हाथ में चाबुक लिए घोड़े पर सवार राजा की मूर्ति और दूसरी ओर पालास की मूर्ति है। पालास बाई ओर खड़ा है।
7) सातवें प्रकार के सिक्कों पर पालास अपने दोनों हाथ फैलाए हुए खड़ा है।
Comments
Post a Comment