यूनानी राजा अगथुल्केय के तांबे के सिक्के !
अगथुल्केय के चार प्रकार के तांबे के सिक्के -
1) पहले प्रकार के सिक्के गोलाकार है और उन पर एक ओर दियनिस्त्रियस (Dionysos) का मुख और दूसरी ओर बाघ की मूर्ति है। इस प्रकार के सिक्कों पर केवल यूनानी भाषा है।
2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर नाचती हुई स्त्री की और दूसरी ओर बाघ की मूर्ति है और इन पर यूनानी और ब्राह्मी दोनों अक्षरों में राजा का नाम और उपाधि है।
3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर सुमेरु पर्वत और दूसरी ओर एक बौद्ध चिन्ह है। इस तरह के सिक्कों पर केवल एक ओर खरोष्ठी अक्षरों में "हितजसमे " लिखा है।
सुप्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता डॉ॰ वुलर के मत से इसका अर्थ " हितयश का आधार " है। यूनानी भाषा में "Agathocles " शब्द का यही अर्थ है।
4) चौथे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर सुमेरु पर्वत और खरोष्ठी अक्षरों में " अगथुल्केय " और दूसरी ओर बोधि वृक्ष है। अंतिम तीन प्रकार के सिक्के चौकोर है।

Comments
Post a Comment