यूनानी राजा एबुक्रतिद के तांबे के सिक्के !
यूनानी राजा एबुक्रतिद के मिले पांच प्रकार के तांबे के सिक्के -
1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर राजा का मुख और दूसरी ओर दो घुड़सवारों की मूर्ति है। इनके दो उपविभाग है।
पहले उपविभाग के सिक्के गोलाकार है और उन पर केवल यूनानी अक्षरों में राजा का नाम और उपाधि दी है।
दूसरे उपविभाग के सिक्के चौकोर है और उन पर यूनानी और खरोष्ठी दोनों अक्षर दिए गए है।
2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर शिरस्त्राण पहने हुए राजा का मुख और दूसरी ओर यूनानी विजया देवी ( Nike ) की मूर्ति है।
3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर मुकुट पहने हुए राजा का मुख और दूसरी ओर सिंहासन पर बैठे हुए ज्यूपिटर की मूर्ति है।
इस तरह के सिक्कों पर खरोष्ठी अक्षरों में लिखा है-
" कविशिये नगर देवता " ।
4) चौथे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर राजा का मुख और दूसरी ओर ताल वृक्ष की दो शाखाएं है।
5) कनिंघम ने पांचवे प्रकार के जिन सिक्कों का आविष्कार किया था, उन पर एक ओर राजा का मुख और दुसरी ओर अपोलो की मूर्ति है।

Comments
Post a Comment