यूनानी राजा पंतलेय के सिक्के !
पंतलेय, अगथुल्केय और आंतिमख नामक तीनों राजाओं के सिक्के एबुक्रतिद के सिक्कों की अपेक्षा पुराने है।
पंतलेय और अगथुल्केय ने तक्षशिला के पुराने कर्षापण के ढंग पर तांबे के भारी और चौकोर सिक्के बनवाए। इन लोगों के ऐसे सिक्कों पर यूनानी और ब्राह्मी अक्षरों में राजा का नाम और उपाधि दी हुई है।
पंतलेय के सिक्के के निकल और तांबे के सिक्के मिले है। निकल के सिक्कों पर एक ओर दियनिसियस (Dionysos) का मुख और दुसरी ओर एक बाघ की मूर्ति है।
पंतलेय के तांबे के दो प्रकार के सिक्के है -
1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर मुकुट पहनें हुए राजा का मुख और दूसरी ओर सिंहासन पर बैठे हुए ज्यूपिटर की मूर्ति। निकल और पहले प्रकार के सिक्कों पर केवल यूनानी भाषा है।
2) दूसरे प्रकार के तांबे के सिक्के चौकोर है। उन पर एक ओर एक नाचती हुई स्त्री की मूर्ति और दूसरी ओर सिंह अथवा बाघ की मूर्ति है।
इस प्रकार के सिक्कों पर यूनानी और ब्राह्मी दोनों अक्षरों में राजा का नाम और उपाधि दी है।
Comments
Post a Comment