यूनानी राजा जोइल के तांबे के सिक्के !

 जोइल के तीन प्रकार के तांबे के सिक्के है

1) पहले प्रकार के तांबे के सिक्कों पर एक ओर अपोलो की मूर्ति और दूसरी ओर त्रिपद वेदी है। 


2) दूसरे प्रकार के तांबे के सिक्कों पर एक ओर हाथी की मूर्ति और दूसरी ओर त्रिपद वेदी है। 

3) तीसरे प्रकार प्रकार के तांबे के सिक्कों पर एक ओर सिंह के चमड़े का शिरस्त्राण पहने हुए हरक्यूलिस का मस्तक और दूसरी ओर कोषबद्ध धनु और गदा है।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?