यूनानी राजा आन्तिआलिकिद के चांदी सिक्के !
आन्तिआलिकिद के तीन प्रकार के चांदी सिक्के है -
1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर पगड़ी बांधे हुए राजा का मुख और दूसरी ओर सिंहासन पर बैठे हुए ज्यूपिटर की मूर्ति , उनके दाहिने ओर विजया देवी की मूर्ति और एक हाथी की मूर्ति है।
ऐसे सिक्कों के दो उपविभाग है-
पहले उपविभाग में मुकुट पहनें हुए राजा की मूर्ति और दूसरे उपविभाग में पगड़ी बांधे हुए राजा की मूर्ति है।2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर मुकुट पहनें हुए राजा मुख और दूसरी ओर ज्यूपिटर, विजया और हाथी की मूर्ति है।
Comments
Post a Comment