शक राजा अय के सिक्के ! भाग-1

अय का न तो कोई खुदा हुआ लेख मिलता है और न किसी पश्चिमी अथवा पूर्वी ऐतिहासिक ग्रंथ में उसका कोई उल्लेख नहीं मिलता है। लेकिन अय के कई प्रकार के सिक्के मिले है। 


विंसेंट स्मिथ के अनुसार अय नाम के दो राजा हुए थे। लेकिन हाइट हेड इस बात को नहीं मानते।


सर जॉन मार्शल ने तक्षशिला के खंडहरों में से खरोष्ठी लिपि में खोदा हुआ चांदी का पत्तर या लेख ढूंढा था, उसे देखने से पता चलता है कि अय ने एक संवत् चलाया था और खुषण (कुषण) वंशीय किसी राजा के राजत्वकाल में इस संवत् 135 वें वर्ष में तक्षशिला के निवासी एक व्यक्ति ने एक स्तूप में भगवान् बुद्ध की शरीरांश रखा था। 

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?