लोहे, शीशे और टीन के सिक्के कहा इस्तेमाल होते थे ?

1) यूनान देश स्पार्टा नगर में रहने वाले लोग " लोहे के सिक्को "का इस्तेमाल करते थे।

2) 18 वीं और 19 वीं शताब्दी ईसवी तक मलय उपद्वीप में "टिन के सिक्कों " का इस्तेमाल किया जाता था।


3) प्राचीन काल के भारत के दक्षिनापथ के आंध्र राजा लोग " शीशे के सिक्के " बनवाते थे।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?