शक राजा अयिलिप के सिक्के ! भाग- 1

अब तक अयिलिप के दस प्रकार के सिक्के मिले है जो सबके सब गोलाकार है।

1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर घोड़े पर सवार राज मूर्ति और दूसरी ओर खड़े हुए ज्यूपिटर की मूर्ति है।


2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर विजया देवी को हाथ में धारण किए खड़े हुए ज्यूपिटर की मूर्ति और दूसरी ओर हाथ में शूल तथा ताल वृक्ष की शाखा लिए हुए दो सवार (Diodkouroi) है।


3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर विजया देवी को हाथ में लिए सिंहासन पर बैठे हुए ज्यूपिटर की मूर्ति और दूसरे प्रकार के सिक्कों की तरह दो सवारों की मूर्ति है।


 4) चौथे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर घोड़े पर सवार राजा की मूर्ति और दूसरी ओर हाथ में शूल लिए हुए दो सैनिकों की मूर्ति है।


5) पांचवे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर घोड़े पर सवार राजा की मूर्ति और दूसरी ओर पालास की मूर्ति है।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?