यूनानी राजा मेनंद्र के चांदी के सिक्के !

 मेनंद्र के पांच प्रकार के चांदी के सिक्के -

 1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर मुकुट पहनें हुए राजा का मस्तक और दूसरी ओर यूनानी देवता पैलास की मूर्ति है। इनके छोटे और बड़े इस प्रकार दो उपविभाग है।


2) दूसरी ओर शिरस्त्राण पहनें हुए राजा का मस्तक और दूसरी ओर पैलास की मूर्ति है। इसके भी छोटे और बड़े दो विभाग है।


3) तीसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर मुकुट पहनें हुए और हाथ में शूल लिए हुए राजा का आधा शरीर और दूसरी ओर पैलास की मूर्ति है। 

इसके भी छोटे और बड़े तीन उपविभाग है। एक छोटे सिक्कों का ,दूसरा बड़े सिक्कों का और तीसरा उन सिक्कों का जिस पर राजा के मस्तक पर मुकुट के बजाय शिरस्त्राण है।

4) चौथे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर पैलास की और दूसरी ओर उल्लू की मूर्ति है।

5) पांचवे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर मुकुट पहनें हुए राजा का मस्तक और दूसरी ओर पक्षयुक्त देवमूर्ति है।

इन पांच प्रकार के सिक्कों के अलावा मेनंद्र के और दो प्रकार के सिक्के मिले है जो बहुत ही दुष्प्राप्य है।


पहले प्रकार के सिक्कों पर एक शिरस्त्राण पहनें हुए राजा का मस्तक और दूसरी ओर एक घुड़सवार की मूर्ति और दूसरे प्रकार के सिक्कों पर सवार के बदले केवल घोड़े की मूर्ति है।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?