यूनानी राजा आपलदत के तांबे के सिक्के !
आपलदत के दो प्रकार के तांबे के सिक्के -
1) पहले प्रकार के सिक्कों में एक ओर यूनानी देवता अपोलो और दूसरी ओर एक त्रिपद वेदी है।
इनके भी दो विभाग है। पहले विभाग के सिक्के चौकोर और दूसरे विभाग के सिक्के गोलाकार है। दूसरे विभाग में जो कुछ लिखा है, उसके अनुसार हाइटहेड ने उन सिक्कों के तीन उपविभाग किए है।
इस तरह के सिक्कों में से कई सिक्के बड़े और भारी है। पहले विभाग के सिक्कों के भी उनके लेख के अनुसार हाइटहेड ने दो उपविभाग किए है।
2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर सांड की मूर्ति और दूसरी ओर त्रिपद वेदी है। आपलदत के कुछ सिक्कों पर केवल खरोष्ठी अक्षर मिलते है। कनिंघम ने बहुत ढूंढने पर दो ग्रंथो में आपलदत के नाम का उल्लेख पाया है।
Comments
Post a Comment