यूनानी राजा आपलदत के चांदी के सिक्के !

 आपलदत के एबुक्रतिद का पुत्र था। आपलदत नाम के दो राजा हुए है।

आपलदत के दो प्रकार के चांदी के सिक्के -

1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर हाथी और दूसरी ओर सांड की मूर्ति है।

ऐसे सिक्कों के दो उपविभाग है। पहले उपविभाग के सिक्के गोलाकार और दूसरे प्रकार के उपविभाग के चौकोर है।


2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर मुकुट पहनें हुए राजा का मुख और दूसरी ओर यूनानी देवता पैलास की मूर्ति है।

इनमें भी दो उपविभाग है। पहले उपविभाग पर Soter " त्राता" उपाधि और दूसरे उपविभाग में Philopator उपाधि है।

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?