यूनानी राजा आपलदत के चांदी के सिक्के !
आपलदत के एबुक्रतिद का पुत्र था। आपलदत नाम के दो राजा हुए है।
आपलदत के दो प्रकार के चांदी के सिक्के -
1) पहले प्रकार के सिक्कों पर एक ओर हाथी और दूसरी ओर सांड की मूर्ति है।
ऐसे सिक्कों के दो उपविभाग है। पहले उपविभाग के सिक्के गोलाकार और दूसरे प्रकार के उपविभाग के चौकोर है।
2) दूसरे प्रकार के सिक्कों पर एक ओर मुकुट पहनें हुए राजा का मुख और दूसरी ओर यूनानी देवता पैलास की मूर्ति है।
इनमें भी दो उपविभाग है। पहले उपविभाग पर Soter " त्राता" उपाधि और दूसरे उपविभाग में Philopator उपाधि है।
Comments
Post a Comment