कितने प्रकार के कैलेंडर होते है ?
भारत में प्राचीन काल से ही कई तरह के पंचांग (कैलेंडर) प्रचलित है। इसमें प्रमुख है -
1) विक्रम संवत्
2) शक संवत्
3) हिजरी संवत्
4) फसली संवत्
5) बांग्ला संवत्
6) बौद्ध संवत्
7) जैन संवत्
8) खालसा संवत्
9) तमिल संवत्
10) मलयालम संवत्
11) तेलगु संवत्
देश में सर्वाधिक प्रचलित विक्रम संवत् और शक संवत् है।
विक्रम संवत् की शुरुआत गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने उज्जयिनी में 58 ईस्वी पूर्व शकों को पराजित करने की याद में की थी।
विक्रम संवत् हिन्दी कैलेंडर की पहली तारीख चैत्र मास से शूरू होती है और आखिरी महीना फाल्गुन होता है।

Comments
Post a Comment