RBI को कितनी पूंजी लगाकर शुरू किया गया था ?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की स्थापना
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) को बैंकों का बैंक कहा जाता है। 1919 के बाद हमारे देश में बहुत सारे बैंक स्थापित होने लगें,पर वो सारे प्राइवेट बैंक थे।ये बैंक अपने हिसाब से नियम बनाते और ग्राहकों को न चाहते हुए भी उसका पालन करना पड़ता था।
फिर ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने 1920 में एक कमिटी बनाई ,जिसका नाम हिल्टन यंग कमिशन या रॉयल कमिशन (Hilton young commission or Royal commission ) था।
फिर 1926 में रॉयल कमिशन ने अपनी एक रिपोर्ट सरकार को पेश की और इन्हीं की सिफारिशो पर 1934 में RBI ऐक्ट पास हुआ। RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी।
RBI की प्रारंभिक पूंजी
RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी। RBI की प्रारंभिक पूंजी 5 करोड़ रूपए थी जो कि प्राइवेट शेयर होल्डर द्वारा लगाया गया था।उस समय RBI एक प्राइवेट बैंक था जिसको सभी प्राइवेट बैंकों को कंट्रोल करने के लिए बनाया गया था।

Comments
Post a Comment