कंस पूर्वजन्म में कौन था ?

देवकी के सभी छः बालक जो कंस द्वारा मारे गए थे, वे बालक पूर्वजन्म में हिरण्यकशिपु के भाई कालनेमी के पुत्र थे।

कालनेमी का ही जन्म कंस के रूप में हुआ था।

इसी से इन्हें इनका पुत्र कहा गया है। इन राक्षस कुमारों ने हिरण्यकशिपु का अनादर कर भगवान की भक्ति की थी, अतः उसने कुपित होकर इन्हें श्राप दिया कि तुम लोग अपने पिता के हाथ से ही मारे जाओगे, यह प्रसंग हरिवंश पुराण में है। 

Comments

Popular posts from this blog

युधिष्ठिर का राजसूय यज्ञ

किस ऋषि का विवाह 50 राजकुमारियों से हुआ था ?

पुराणों में इंद्र, सप्तऋषि मनु और मन्वन्तर क्या है ?