किस राजा ने 1000 घोड़े लाने की शर्त रखी, अपनी पुत्री के विवाह के लिए ?
💠 चंद्रवंशीय राजा गाधि की पुत्री का नाम सत्यवती था। उनका विवाह भृगु ऋषि के पुत्र ऋचीक से हुआ था।
विवाह की शर्त
गाधि ने अति क्रोधी और अति वृद्ध ब्राह्मण को कन्या न देने की इच्छा से ऋचीक से कन्या के मूल्य में जो चंद्रमा के समान कांतिमान और पवन के समान वेगवान हो, ऐसे एक सहस्त्र श्यामकर्ण घोड़े माँगे।
लेकिन महर्षि ऋचीक ने अश्वतीर्थ से उत्पन्न हुए वैसे एक सहस्त्र घोड़े उन्हें वरुण से लेकर दे दिया और सत्यवती से विवाह किया।
Comments
Post a Comment